बिलासपुर. राज्य सरकार की ओर से बीपीएल राशनकार्ड बांटे जाने के लिए 27 सितंबर तक की तारीख तय की गई थी। तय तारीख बीतने के बावजूद अभी तक आधे ही राशन कार्ड बंट सके हैं। इसके लिए चुनाव ड्यूटी के कारण कर्मचारियों की कमी बताई जा रही है। हालांकि जो राशनकार्ड बांटे भी गए हैं, उनमें भी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनके सदस्यों का नाम ही कार्ड से गायब है। माना जा रहा है कि दो लाख बीपीएल और 54 हजार एपीएल परिवारों को अभी तक राशनकार्ड नहीं बंट सका है।
जिले के 4 लाख 91 हजार राशन कार्डधारियों के राशनकार्ड अपडेट करने के लिए शिविर लगाए गए। हालांकि 19 हजार राशनकार्डधारी आवेदन देने शिविरों में पहुंचे ही नहीं। वहीं कुछ मृत मिले तो कुछ ऐसे भी मिले जो बताए गए पते पर नहीं रहते थे। 27 सितंबर तक पुराने राशनकार्ड लेकर नए राशनकार्ड बांटने के निर्देश राज्य शासन ने दिए थे लेकिन अभी भी 50 फीसदी राशनकार्ड ही बांटे जा सके हैं। अभी भी आधे राशनकार्ड बांटना बाकी है। अधिकारी वास्तविक आंकड़े नहीं बता रहे हैं, पर माना जा रहा है कि करीब 2 लाख राशनकार्ड बांटना बाकी है।
इधर एपीएल राशनकार्ड के लिए 54 हजार परिवारों ने आवेदन किया है। अभी कितने पात्र हैं, इसका पता नहीं चला है। 2 अक्टूबर से एपीएल परिवारों को भी राशनकार्ड बांटना था। शहरी क्षेत्र में निकायों के तो ग्रामीण इलाकों में पंचायतों के कर्मचारी चुनावी कार्य में व्यस्त हैं। उस पर भी कुछ लोगों की ड्यूटी राशनकार्ड बांटने में लगाई गई है। पहले ही वे बीपीएल राशनकार्ड नहीं बांट पाए हैं। बीपीएल राशनकार्ड बांटने के बाद ही उन्हें एपीएल कार्ड बांटने के लिए दिया जाएगा। खास बात ये है कि इसी माह से एपीएल राशन कार्डधारियों को राशन भी दिया जाना है। इसके लिए साफ्टवेयर में बदलाव भी किया जा रहा है।
राशनकार्ड जल्द से जल्द बांट दिए जाएंगे। बीपीएल के साथ ही एपीएल राशनकार्ड भी लोगों को दिए जाएंगे। चुनाव कार्य में कर्मचारियों के व्यस्त होने के कारण इस योजना में थोड़ी समस्या हो रही है।
दिनेश्वर प्रसाद, खाद्य नियंत्रक
Comment Now