रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक बड़े आई हॉस्पीटल पर सरकार ने कार्रवाई की है। इस संस्थान का नाम एमजीएम आई हॉस्पीटल है। इसी से जुड़े ट्रस्ट मिकी मेमोरियल ट्रस्ट की भी मान्यता को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के दफ्तर से जारी किया गया है। आदेश में बेहद साफ तरीके से कहा गया है कि इन संस्थाओं को मिलने वाले सरकारी अनुदान भी अब रोक दिए गए हैं।
एमजीएम आई हॉस्पीटल के ट्रस्ट से विवादों में घिरे रहने वाले आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता भी जुड़े हैं। नान घोटाले मामले के आरोपी अकांउट अफसर चिंतामणी चंद्राकर का नाम भी ट्रस्टियों में शामिल है। इस आई हॉस्पीटल में प्रदेशभर से मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। राज्य के बाहरी हिस्सों से भी लोगों की भीड़ यहां पहुंचती थी।
Comment Now