बॉलीवुड डेस्क. सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। एयरपोर्ट, प्ले स्कूल से लेकर सैफ-करीना के घर के बाहर तक फोटोग्राफर्स को उनकी फोटो के इंतजार में घंटों तक खड़े होते खूब देखा गया है। लेकिन सैफ की मानें तो अब उनके बेटे की फोटो खिंचाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने इसके लिए इनकार करना सीख लिया है। उन्होंने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया।
दरअसल, कुछ दिनों पहले सैफ के पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि उनके घर के बाहर फोटोग्राफर्स की भीड़ जमा होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब मामले में पुलिस घर तक पहुंच गई तो सैफ ने फोटोग्राफर्स से बात की और वे ज्यादा देर तक उनके घर के बाहर खड़े न होने के लिए तैयार हो गए। एक इंटरव्यू में सैफ ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि वे फोटोग्राफर्स के इस फैसले बहुत खुश हैं।
सैफ के मुताबिक, तैमूर भले ही फोटोग्राफर्स को देखने के बाद उनके साथ फ्रेंडली हो जाते हैं। लेकिन फोटो खिंचाने में उनकी बेहद कम दिलचस्पी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तैमूर ने फोटोग्राफर्स को 'नो पिक्चर प्लीज' (कृपया फोटो न खींचे) कहना सीख लिया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ को वेब प्लेटफॉर्म पर सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में देखा जा सकता है। बड़े पर्दे पर वे आखिरी बार 'बाजार' (2018) में दिखे थे और उनकी अगली फिल्म 'लाल कप्तान' 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा, वे तीन अन्य फिल्मों 'दिल बेचारा', 'जवानी जानेमन' और 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में भी नजर आएंगे।
Comment Now