Monday, 28th July 2025

मप्र / रिटायर्ड मंडी सचिव और उसके लेखापाल भाई के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

Sat, Oct 5, 2019 7:42 PM

 

  • अब तक की जांच में अलग-अलग खरीदी गई जमीनों के कागजात 
  • भोपाल, पचोर और शुजालपुर के तीन जगहों पर छापे, कार्रवाई जारी 

 

भोपाल. लोकायुक्त की टीम ने कृषि उपज मंडी, आगर मालवा से रिटायर्ड सचिव आनंद मोहन व्यास और उनके भाई लेखापाल परमानंद व्यास के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। शनिवार को तड़के लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम की जांच जारी है,  परमानंद व्यास वर्तमान में शुजालपुर कृषि उपज मंडी में लेखापाल के पद पर पदस्थ है।
 

आय से अधिक संपत्ति के मामले में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने भोपाल, पचोर और शुजालपुर में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। भोपाल में लोकायुक्त के डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने होशंगाबाद रोड स्थित कोरल वुड कॉलोनी के एक फ्लैट में छापा मारा। इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम को अभी तक भोपाल में 2 फ्लैट, एक ऑफिस और 2 गाड़ियों की जानकारी मिली हैं. तीनों जगह पर कार्रवाई जारी है। साथ अलग-अलग जगह खरीदी गई जमीन के दस्तावेज और बैंक एकाउंट मिले हैं। 

लोकायुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि परमानंद व्यास वर्तमान में शुजालपुर में कृषि उपज मंडी में लेखापाल हैं और यहां पर उनके भाई आगर मालवा कृषि उपज मंडी से रिटायर हैं। खरीदी गई अलग-अलग जमीनों के कागजात, ज्वैलरी और गाड़ियां पाई गई हैं। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery