छतरपुर/बड़ामलहरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति ने महिला मरीज के परिजन से डॉक्टर को देने के नाम पर 10 हजार रुपए हड़प लिए। पीडि़त ने मामले की शिकायत विधायक प्रद्युम्न लोधी से की तो विधायक ने रुपए लेने वाले को तलाश किया और उससे मरीज के रुपए वापस कराए।
इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दलाल बीएमओ के नाम पर एक हितग्राही से डीएनसी के 10 हजार रु लेते दिख रहा है। भगवा गांव की गर्भवती महिला रेखा विश्वकर्मा को परिजन इलाज के लिए अस्पताल आए थे। अस्पताल में मौजूद सिजबा गांव का एक युवक स्वीपर सतीश का काम करता है। महिला का प्रसव डाॅक्टर हेमंत मरैया से कराने के नाम पर सतीश ने 10 हजार रुपए ले लिए। बाद में महिला को डॉक्टर ने रैफर कर दिया और महिला का छतरपुर में इलाज हुआ।
महिला के परिजनों ने वीडियो के साथ मामले की शिकायत विधायक प्रद्युम्मन लोधी से की साथ ही रुपए लेते हुए सतीश का वीडियो भी दिखाया। विधायक का कहना है कि उन्होंने सतीश को बुलाकर पीड़ित के रुपए वापस करा दिए हैं। इस मामले में डॉ. का कहना है कि उन्हें रुपयों से कोई लेना देना नहीं है। स्वीपर के द्वारा किए गए दावों के संबंध में पीड़ित महिला ने उन्हें कुछ नहीं बताया था।
Comment Now