Thursday, 17th July 2025

वर्ल्ड एथलेटिक्स / अविनाश टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई, 3000 मीटर स्टीपलचेज में 13वें स्थान पर रहे

Sat, Oct 5, 2019 7:28 PM

 

  • अविनाश साब्ले ने 8 मिनट 21.37 सेकंड निकालकर रेस पूरी की
  • ओलिंपिक में क्वालिफाई करने के लिए स्टेंडर्ड समय 8 मिनट 22.00 सेकंड

 

खेल डेस्क. भारतीय रेसर अविनाश साब्ले ने टोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। शुक्रवार को कतर की राजधानी दोहा में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने 13वां स्थान हासिल किया। अविनाश ने 8 मिनट 21.37 सेकंड निकालकर अपना नेशनल रिकॉर्ड (8 मिनट 25.23 सेकंड) तोड़ा। ओलिंपिक में क्वालिफाई करने के लिए स्टेंडर्ड समय 8 मिनट 22.00 सेकंड है।

महाराष्ट्र के मांडवा के रहने वाले अविनाश मंगलवार को हीट रेस पार नहीं कर पाए थे। इसके बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हीट रेस के दौरान अविनाश को बाधा पहुंचाए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद रेस रेफरी ने वीडियो फुटेज में भारत के दावे को सही पाया। उन्होंने अविनाश को फाइनल में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।

ओलिंपिक चैम्पियन कोनसेस्लस ने स्वर्ण जीता
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक मौजूदा ओलिंपिक चैम्पियन केन्या के कोनसेस्लस किपरुटो के नाम रहा। उन्होंने आठ मिनट 1.35 सेकंड में रेस पूरी की। इथोपिया के लामेचा गिरमा आठ मिनट 1.36 सेकेंड के दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। मोरक्को के साउफियाने एल बक्कल आठ मिनट 03.76 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery