Saturday, 24th May 2025

अमेरिका / पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर 95 की उम्र में भी गरीबों और बेघरों के लिए घर बनवा रहे हैं

Fri, Oct 4, 2019 6:46 PM

 

  • जिमी और उनकी पत्नी रोजलीन 36 साल से गरीबों के लिए घर दिलवा रहे हैं
  • अमेरिका, एशिया और अफ्रीका समेत कई देशों के नागरिकों को मिली मदद
  • जिमी अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति हैं

 

जॉर्जिया. 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जिमी कार्टर मंगलवार को 95 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने अपने जॉर्जिया स्थित आवास पर कोई आयोजन नहीं किया। जिमी इस उम्र में भी बिना थके गरीबों की जिंदगी सुगम बनाने के लिए काम कर रहे हैं। वह और उनकी पत्नी रोजलीन अमेरिका, एशिया व अफ्रीका समेत कई देशों में पिछले 36 सालों से हजारों गरीब लोगों को घर दिला चुके हैं। कार्टर अपने जन्मदिन के सिलसिले में अगले सप्ताह नैशविले में मानवता के लिए आश्रय नाम से एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

1 अक्टूबर, 1924 को पैदा हुए कार्टर आज अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले जॉर्ज एच.डब्लू. बुश के नाम पर यह रिकॉर्ड था। बुश का पिछले साल नवंबर में 94 साल 171 दिन की उम्र में निधन हो गया था। कार्टर ने इस साल मार्च में ही बुश के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।

कस्बे में फिजिशियन नहीं था, जिमी ने क्लीनिक खुलवाया

  1.  

    नोबेल पुरस्कार पाने वाले कुछ अमेरिकी राष्ट्रपतियों में शामिल कार्टर ने हाल ही में एक छोटे कस्बे में एक नया हेल्थ क्लिनिक शुरू किया था, क्योंकि इस शहर में कई महीनों से कोई फिजिशियन नहीं था। यही नहीं उन्होंने अपने होम टाउन के आधे लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए अपनी निजी संपत्ति को भी सोलर बिजली घर बनवाने के लिए दे दिया।

     

  2. कार्टर दुनिया में अपने प्रभाव से गरीबों के काम कराते हैं

     

    कार्टर को 2016 में चौथे स्टेज का कैंसर हो गया था। अपने इलाज के दौरान भी वह अपना समय जरूरतमंदों के लिए घर बनाने के कार्यों के लिए लगाते थे। हालांकि, अब उनकी बीमारी पूरी तरह ठीक हो गई है। कार्टर सेंटर के एक प्रवक्ता ने बताया कार्टर दुनिया में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। वह अब तक दुनिया के लाखों लोगों के लिए घर उपलब्ध कराने में मदद कर चुके हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery