खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और डीन एल्गर क्रीज नाबाद हैं। एल्गर ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने डुप्लेसिस के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
टेम्बा बवुमा को इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर अफ्रीका टीम को चौथा झटका दिया। बवुमा 18 रन ही बना सके।
भारत ने दूसरे दिन 463 रन की बढ़त बना ली थी
इससे पहले दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 463 रन की बढ़त बना ली थी। टीम इंडिया ने सात विकेट पर 502 रन बनाकर पारी घोषित की थी। दिन के आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते 39 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।
दूसरे दिन अश्विन ने 2 विकेट लिए
एडेन मार्कराम को 5 रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने बोल्ड कर दिया। थिउनिस डी ब्रुईन 4 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। डेन पीट खाता खोले बगैर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मयंक-रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की
इससे पहले भारत के लिए मयंक अग्रवाल 215 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। ये उनका 5 टेस्ट में पहला शतक भी है। रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए। रोहित और मयंक दोनों ने अपनी-अपनी पारी में 23 चौके और छह छक्के लगाए। मयंक-रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की।
कोहली, पुजारा और रहाणे सस्ते में आउट हुए
चेतेश्वर पुजारा 6, विराट कोहली 20, अजिंक्य रहाणे 15, हनुमा विहारी 10 और ऋद्धिमान साहा 21 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 30 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
Comment Now