भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायसेन हुए बस हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा है कि हादसे में प्रत्यक मृतक व्यक्ति के परिजनों को लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस संबंध में प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर इस मामले में दुख जताया है। उन्होंने कहा कि रायसेन के पास यात्री बस के देर रात्रि रीछन नदी के पुल से नीचे गिरने की घटना बेहद दु:खद है।
कमलनाथ ने कहा कि रात में ही जानकारी मिलने पर प्रशासन के अधिकारियों को राहत के सभी कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए गए। घायल यात्रियों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये। वहीं, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।
कमलनाथ ने कहा कि प्रशासन को इन परिवारों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं। हादसे में प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवारों के लिये 4-4 लाख रुपये की व घायलों के लिये हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल मौक़े पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कई लोगों की जान बचायी।
हादसे के बाद मंत्री चौधरी पहुंचे घटनास्थल
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया। चौधरी ने कहा कि शासन की ओर से मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों और घायलों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। घायलों का हरसंभव इलाज कराया जाएगा। डॉ चौधरी ने आगे कहा कि कलेक्टर द्वारा मृतकों और घायलों को ब्लड बैंक से 10-10 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जा रही है। उन्होंने हादसे की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने भी की बात कही।
11 गंभीर जख्मी लोगों को भोपाल गया
रायसेन जिले में एक यात्री बस बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अनियंत्रित हाेकर नदी में गिर गयी, जिससे उसमें सवार दो महिला, एक बच्चा सहित 6 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। हादसे में 18 अन्य घायल हो गए। बस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी 11 लाेगों को इलाज के लिए भोपाल लाया गया है। यहां के हमीदिया मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज किया जा रहा है।
Comment Now