Tuesday, 15th July 2025

LIVE IND vs RSA टेस्ट / पहले दिन लंच तक भारत का स्कोर 91/0, रोहित शर्मा ने 11वां अर्धशतक लगाया

Wed, Oct 2, 2019 5:39 PM

 

  • रोहित पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे, उन्होंने चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया
  • विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का ये तीसरा टेस्ट, इससे पहले उसने दो मैच में वेस्टइंडीज को हराया

 

खेल डेस्क. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में बुधवार को विशाखापट्टनम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम इंडिया ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बनाए लिए हैं। ओपनर्स रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। रोहित पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे। उन्होंने 29वें ओवर में मुथुसामी की गेंद पर चौका लगकार करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम ने 29 ओवर में 91 रन बना लिए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी टीम एशिया में लगातार 8वें टेस्ट में टॉस जीतने में नाकाम रही।   विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का ये तीसरा मुकाबला है। इससे पहले उनसे दो टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया था। टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

विशाखापट्टनम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने

दोनों टीमें पहली बार विशाखापट्टनम के वाईएसआर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने है। इससे पहले विशाखापट्टनम में एकमात्र टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में खेला गया था। टीम इंडिया उस मैच में 246 रन से जीती थी। दोनों टीमों के बीच 2015 के बाद भारतीय मैदान पर कोई टेस्ट खेला जा रहा है। पिछली बार भारतीय टीम ने दिल्ली में 337 रन से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

बेंच पर: कुलदीप यादव, शुभमन गिल, उमेश यादव और ऋषभ पंत।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थिउनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पिएट, कगिसो रबाडा।

बेंच पर: हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, जुबैर हम्जा।

कोहली के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 758 रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट की 16 पारियों में 758 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.37 का रहा। उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाया। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 242 रन दूर हैं। अगर कोहली इस मैच में इतने रन बना लेते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने इस उपलब्धि को हासिल किया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाज मैच पारी रन औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 25 45 1741 42.46 7
वीरेंद्र सहवाग 15 26 1306 50.23 5
राहुल द्रविड़ 21 40 1252 33.83 2
वीवीएस लक्ष्मण 19 31 976 37.53 1
सौरव गांगुली 17 31 947 33.82 0
मो. अजहरुद्दीन 11 20 779 41.00 4
विराट कोहली 9 16 758 47.37 2

भारत vs दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट हुए, भारतीय टीम 11 में जीती। दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में सफलता मिली। भारत में दोनों के बीच 16 मैच खेले गए। इनमें 8 मुकाबले भारतीय टीम जीतने में सफल रही। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5 मैच में सफलता मिली। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery