दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अपनी तरह का एक अजीब ही मामला सामने आया है। पद्भनाभपुर पुलिस चौकी में रविवार को पहुंची 20 वर्षीय युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि दो साल पहले शादी का झांस देकर युवक ने उससे दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो बच्चे के जन्म से पहले अपने दोस्त से उसकी शादी करा दी। अब बच्चे के बीमार होने पर जब वह रुपए मांगने अपने पूर्व प्रेमी के पास गई तो उसे मारपीट कर भगा दिया गया।
पुलिस के मुताबिक न्यू आदर्श नगर निवासी युवती ने अपने पूर्व प्रेमी विक्की मारकंडे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पहले वह प्रेमी की मोबाइल दुकान में नौकरी करती थी। युवती का आरोप है कि दो साल पहले प्रेमी उसे शादी करने का झांसा देकर पांच दिनों के लिए जगन्नाथपुरी ले गया। वहां होटल में उसने संबंध बना लिए, जिससे वह गर्भवती हो गई। इस पर युवती ने अपने प्रेमी को बताया तो उस पर गर्भपात करने का दबाव बनाने लगा।
उसके मना करने पर आरोपी ने अपने दोस्त से उसकी शादी करवा दी। शादी के बाद तीनों एक अन्य धार्मिक स्थल पर गए। यहां पर तीनों तीन दिन तक रुके और फिर वापस आ गए। आरोपी ने साजिश के तहत अपने दोस्त से शादी करवाई थी। चार महीने पहले बच्ची की तबीयत खराब हो गई। इस पर युवती पूर्व प्रेमी के पास बच्चे के इलाज के लिए रुपए मांगने गई। प्रेमी ने पैसे देने की बजाय मारपीट की और घर से भगा दिया।
पुलिस के मुताबिक युवती ने अपने बयान में बताया कि बच्चा उसके पूर्व प्रेमी विक्की का है। यह साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाए। जिससे बच्चे के पिता का पता चल सके और आरोपी को सजा मिल सके।
Comment Now