Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ / हाईवे पर बना पुल टूटने से अंबिकापुर-यूपी मार्ग से संपर्क कटा, दीपका खदान में घुसा पानी, कोयला उत्पादन बंद

Mon, Sep 30, 2019 10:17 PM

 

  • लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन अस्तव्यस्त, कोरबा में लीलागर नदी उफान पर, 200 गांवों का संपर्क कटा
  • दीपका खदान में पानी घुसने से मशीनें डूबीं, बिलासपुर-कटघोरा हाईवे पर मुंगादिह का पुल टूटने से सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे
  • बिलासपुर में 24 घंटे में 3 इंच बारिश, नाले में बहा युवक, दीवार गिरने से युवक की मौत, रायगढ़ में केलो नदी का पानी सड़क पर

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कोरबा में लीलागर नदी उफान पर आ गई है। जिसके चलते दीपका खदान में पानी घुसने से मशीनें डूब गई हैं। जिसके चलते कोयला उत्पादन बंद हो गया है। वहीं 200 गांवों का संपर्क टूट चुका है। बारिश के चलते सोमवार को बिलासपुर-कटघोरा हाईवे पर बना पुल टूट जाने से उत्तर प्रदेश से संपर्क कट गया है। सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हैं। बिलासपुर में 24 घंटे में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। दो लोगोें की मौत हो गई, जबकि रायगढ़ में केलो नदी का पानी सड़क पर बह रहा है। 

अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश जाने का रास्ता मुंगादिह पुल टूटने से बंद

  1. बिलासपुर-कटघोरा हाईवे पर मुंगादिह का पुल टूटने से सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे

    लगातार हो रही बारिश के कारण बिलासपुर-कटघोरा हाईवे पर बना मुंगादिह का पुल टूट गया। इस पुल के टूटने से छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश के बीच वाराणसी की ओर जाने वाला संपर्क मार्ग कट गया है। इसके कारण बिलासपुर से कटघोरा, कोरबा, अंबिकापुर होते हुए यूपी का रास्ता बंद है। सड़क की बुरी तरह से दुर्दशा हो चुकी है। देर रात तक पानी सड़क के ऊपर बह रहा था, इसके कारण से वाहन रुके हुए थे। सुबह तड़के करीब 5 बजे जब पानी कम हुआ तो सामने टूटी सड़क नजर आई। सड़क बह जाने के कारण करीब 500 गाड़ियां रास्ते में फंसी हैं और तीन किमी लंबी लाइन दिखाई दे रही है। 

     

  2. नदी से 100 मीटर दूर खदान पानी में डूबी, ऐसा पहली बार हुआ

    लगातार हो रही बारिश से लीलागर नदी उफान पर है। पहली बार दीपका खदान में पानी भरने के कारण कोयला उत्पादन बंद हो गया है।

    मारुति क्लीन कोल एंड पावर की ऐशडायक का तटबंध टूटने से यहां का राखड़ पानी भी लीलागर नदी में जाने लगा। वहीं सुआभोड़ी रेकी के बीच दीपका के पास खदान का रखी गई ओबी (मिट्‌टी) बारिश के कारण बहकर नदी में जा मिली। जिसके कारण नदी उथली होकर खदान की तरफ बहने लगी। लीलागर नदी से 100 मीटर दूर ही दीपका विस्तार खदान है। नदी का पानी खदान में तेज बहाव के साथ झरने की तरह गिरने लगी। इससे खदान का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया। खदान में 148 नंबर सावेल पानी में डूब गई है। सीएचपी भी पानी में समा गया। बारिश के चलते खदान के भीतर भी ओबी स्लाइड होने से पंप सेक्शन डूब गया।

     

  3. कोयला उत्पादन बंद, स्थिति सामान्य होने में लगेगा एक सप्ताह

    दीपका खदान के साइलो एरिया में बारिश का पानी भर गया। जिसके कारण मशीनें पानी में डूब गई।

    नदी का पानी खदान में कैसे आया इसे लेकर एसईसीएल दीपका प्रबंधन के कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बचते दिखे। मौके पर दीपका सीजीएम बीके चंदौरा सहित दूसरे बडे अधिकारी डटे रहे। एक अधिकारी ने कहा कि लीलागर नदी का पानी खदान में कोयला उत्पादन और प्रेषण का काम बंद हो गया है। स्थिति सामान्य होने में एक सप्ताह से अधिक समय लगने की संभावना है। पंटून बनाकर कर खदान से पानी निकाला जा रहा था। कलेक्टर किरण कौशल सहित अन्य अफसर निरीक्षण के लिए पहुंच गए थे। घटना को लेकर उन्होंने एसईसीएल के अधिकारियों से जानकारी ली है।

     

  4. नाले में बहने से एक की मौत, दूसरा लापता, कच्चे मकान की दीवार ढहने से युवक की मौत

    कोटा के ढेलुआपुर में बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिर गई। इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई।

    बिलासपुर में पुराना बस स्टेंड,मुंगेली नाका, तोरवा, कुदुदंड समेत निचली बस्तियों में पानी जमा होने की वजह से लोग परेशान रहे। पेंड्रा में नाले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रविवार को पुल से उफनते जा गिरी। इससे बाइक सवार तीनों युवक नाले में जा गिरे। बाइक के नाले में गिरने की घटना वहां से गुजर रहे दो युवकों ने देखी तो उन्होंने भी छलांग लगा दी और दो को बाहर निकाल लाए। जबकि एक युवक बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं कोटा के ग्राम ढेलुआपुर में कच्चे घर की एक तरफ की दीवार ढह गई। दीवार ढह जाने से दबकर युवक की मौत हो गई। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery