Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ / आत्महत्या करने शख्स कूद गया कुएं में, पुलिस जवान ने किया रेस्क्यू

Mon, Sep 30, 2019 10:12 PM

 

  • रायपुर के पंडरी इलाके की घटना, मौत को करीब देख शख्स ने मचाई चीख पुकार 
  • सालों पुराने कुंए के अंदर सांपों ने घेर रखा था, रस्सी के सहारे निकाला गया बाहर 

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में सोमवार की सुबह पुलिस जवान ने एक शख्स की जान बचाई। दरअसल यह शख्स आत्महत्या करने के मकसद से कुंए में कूद चुका था। यह कुंआ पंडरी इलाके के एफसीआई गोदाम के पिछे जंगली इलाके में है। छलांग लगाने के बाद वह मरा नहीं। 24 घंटे तक यहीं पड़े रहने के बाद उसने सुबह मदद के लिए आवाज लगाई। पास ही मौजूद एक बकरी चराने वाले इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सांपों के झुंड ने घेरा तो चिल्लाने लगा

  1.  

    सुचना पाकर पंडरी थाने से पुलिसकर्मी एमएस परिहार मौके पर पहुंचे। उन्होंने उस व्यक्ति को भरोसे में लिया। हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिलाया। परिहार ने बताया कि कुंए में मौजूद व्यक्ति डरा हुआ था। चिल्लाकर कह रहा था-सांपों ने मुझे घेर लिया है। पास के कुछ स्थानीय लड़कों की मदद से हमने रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला।

     

  2.  

    बाहर आकर शख्स ने पुलिस को बताया कि वह जान देने के मकसद से इस कुंए में कूदा था। उसने अपना नाम हेमंत यादव बताया। देवेंद्र नगर में उसके परिजनों से संपर्क किया गया। पेशे से मजदूर हेमंत को पुलिस अधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। फिल्हाल वह अब अपने परिवार के साथ है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery