छतरपुर. भाजयुमो के छतरपुर महामंत्री बॉबी राजा हर्ष फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गए। इन्हें गोली उस वक्त लगी, जब वह बहन का तिलकोत्सव कर रहे थे। बॉबी उप्र के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे हैं। वह रविवार को अपनी बहन का तिलक बड़ामलाहरा क्षेत्र आए थे और वहां के बंडाझीर स्थित एक रिसॉर्ट में रात को तिलकोत्सव कार्यक्रम हो रहा था।
इसी दौरान हर्ष फायरिंग हुई और बॉबी राजा को एक पेट में लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे घटनास्थल पर हंगामा मच गया, तिलकोत्सव भी पूरा नहीं हो पाया। बॉबी को प्राथमिक उपचार के बाद मिशन अस्पताल भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comment Now