खेल डेस्क. भारतीय 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले दोहा में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शनिवार को फाइनल में पहुंच गई। टीम अपने हीट में तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के क्वालिफाई कर लिया। भारतीय मिक्स्ड टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मया, जिस्ना मैथ्यू और निर्मल नोह टॉम हैं। इन चारों ने मिलकर तीन मिनट 16.14 सेकंड में रेस पूरी की। हर हीट में से टॉप-3 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम हीट-2 में थी।
अनस टीम के लिए सबसे पहले दौड़े। उनके बाद विस्मया ने तेजी से दौड़ते हुए दूसरे लैप में भारत को पहले स्थान पर कर दिया। इसके बाद जिस्ना ने तीसरे लैप में बेटन अपने हाथ लिया। चौथे लेप में निर्मल उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान निर्मल और जिस्ना में तालमेल की कमी के कारण भारत थोड़ा पीछे हो गया। हालांकि, निर्मल ने तेज दौड़ लगाते हुए टीम को तीसरा स्थान दिलाया।
दुती चंद 100 मीटर रेस में 37वें स्थान पर रहीं
इससे पहले स्प्रिंटर दुती चंद वर्ल्ड चैम्पियशिप में बेहतर शुरुआत नहीं कर सकीं। उन्होंने 100 मीटर रेस को पूरा करने के लिए 11.48 सेकंड लिया। वे अपने हीट में सातवें स्थान और कुल 47 खिलाड़ियों में 37वें स्थान पर रहीं। दुती ने पिछले साल एशियन गेम्स में दो रजत पदक अपने नाम किए थे। दूसरी ओर, पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में एमपी जाबिर सेमीफाइनल में बाहर हो गए। जाबिर हीट-3 में सबसे बाहरी लेन में दौड़ते हुए 49.71 सेकंड के साथ पांचवें और कुल 16वें स्थान पर रहे।
100 मीटर रेस में अमेरिका के कोलमैन ने स्वर्ण जीता
अमेरिका के क्रिश्चियन कोलमैन ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने कनाडा के 37 साल के रेसर जस्टिन गैटलिन को पीछे छोड़ा। 23 साल के कोलमैन ने 9.76 सेकंड में रेस पूरी की। वहीं, गैटलीन ने 9.89 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया। रियो ओलिंपिक में तीन पदक जीत चुके कनाडा के आंद्रे डी ग्रास्से ने 9.90 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीत लिया।
Comment Now