Monday, 28th July 2025

मप्र / सिवनी में नाले में बहे तीन व्यक्तियों के शव मिले; मृतकों में आरक्षक भी शामिल

Sun, Sep 29, 2019 1:41 AM

 

  • सतना में दीवार गिरने से घर में सो रहे मां-बेटे की मौत 
  • शिवपुरी में रपटे पर ट्रैक्टर बहा, किसान लापता, तलाश जारी 

 

सिवनी/सतना. जिले में नाले में बहे तीन व्यक्तियों के शव आज सुबह बरामद किए गए हैं। मरने वालों में एक आरक्षक भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने जानकारी दी कि किंदरई थाने में पदस्थ आरक्षक निहाल सहारे उच्च न्यायालय के विभागीय कार्य से कल जबलपुर गया हुआ था। वह शाम के समय दो साथियों के साथ बाइक से जबलपुर से वापस आ रहा था। 

उन्होंने बताया कि जबलपुर से किंदरई की ओर आने वाले मार्ग में गोखला नाले पर पानी का बहाव तेज था तथा पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इस दरम्यान आरक्षक निहाल सहारे ने अपने दो साथी सुमित और श्यामलाल धुर्वे के साथ नाला पार करने का प्रयास किया, जहां पानी के तेज बहाव ने तीनों बह गए। 

कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मौत
सतना जिले में आज एक कच्चा मकान गिरने से कमरे में सो रहे मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, नादन थाना क्षेत्र के ग्राम झाली में आज तड़के एक कच्चे मकान का एक हिस्सा ढह जाने के कारण कमरे में सो रही रनिया पटेल (80) व उसके बेटे इन्द्रभान पटेल (50) की मौत हो गई। हादसे में एक गाय के मरने की भी जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है।

रपटे पर से ट्रैक्टर बहा, किसान लापता
शिवपुरी में सिंध नदी पर बने उफनते रपटे पर से ट्रैक्टर निकालने के फेर में एक किसान बह गया। कोलारस पुलिस के अनुसार, भाड़ौता गांव के पास कल दोपहर सिंध नदी पर बने रपटे पर ज्यादा पानी का बहाव होने के बाद भी उसमें से ट्रैक्टर निकालते समय ट्रैक्टर सहित दो किसान नदी में बह गए। एक ने तैर कर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा लापता है। नदी में बहे किसान की पहचान स्थानीय निवासी खुशी लोधी (45) के तौर पर हुई है। स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से उसकी नदी में तलाश की जा रही है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery