Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ / नौकरी बहू को न मिले, इसलिए कोर्ट में पेश की सलमान से शादी की झूठी फोटो

Fri, Sep 27, 2019 5:00 PM

 

  • यह मामला बिलासपुर जिले के बैकुंठपुर का है, ससुराल पक्ष ने कोर्ट में फर्जी विवाह की फोटो पेश की 
  • ससुराल वालों ने बैकुंठपुर कुटुम्ब न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की
  • देवरा भैयाथान सूरजपुर की रानी का विवाह बैकुंठपुर के पंडोपारा कालरी में रहने वाले बसंतलाल से हुआ था

 

बिलासपुर. मृत बेटे की नौकरी बहू को ना मिल जाए इसके लिए ससुराल वालों ने बहू के फर्जी विवाह की तस्वीर कोर्ट में पेश की। तस्वीर देखकर पैरवी कर रहे वकील और न्यायाधीश चौंक गए। फोटो में बैकुंठपुर क्षेत्र की महिला की शादी फिल्म स्टार सलमान खान से होना दिखाया गया था।

कोर्ट ने तस्वीर को झूठा माना। फैसला अभी बहू के पक्ष में आया है। कुटुम्ब न्यायालय ने बहू को सारे अधिकार देने के लिए कहा है। बहू के ससुराल वालों ने बैकुंठपुर कुटुम्ब न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। ससुराल वालों ने कोर्ट में यह तक कहा कि उनके बेटे से बहू का कभी भी कोई वास्ता नहीं रहा है। 

बहू को घर से भगा दिया था

हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील शुक्ला ने बताया कि बैकुंठपुर के पंडोपारा कालरी में रहने वाले बसंतलाल का विवाह देवरा भैयाथान सूरजपुर में रहने वाली रानी देवी से हुआ था। वे सालों तक साथ रहे। बसंत कालरी के एसईसीएल में कार्यरत थे। 25 जुलाई 2013 को बसंत ने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद उसकी पत्नी को ससुराल वालों ने यह कहकर घर से निकाल दिया कि वे उसे बसंत की पत्नी नहीं मानते।

तस्वीर एडिट की गई है
हाईकोर्ट में एक पेशी हो चुकी है। रानी की ओर से हाईकोर्ट अधिवक्ता सुनील शुक्ला उनकी पैरवी कर रहे हैं। उन्हें ही रानी के घरवालों ने बैकुठंपुर कुटुम्ब न्यायालय से जो रिकॉर्ड भेजे हैं, उसमें सलमान के साथ उनकी पहले शादी होना बताया गया है। अधिवक्ता का कहना है कि यह एडिट की गई तस्वीर है। ऐसा रानी के ससुराल वाले उसे एसईसीएल में नौकरी नहीं मिले, इसलिए कर रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery