Monday, 26th May 2025

दंतेवाड़ा उपचुनाव / चौथे राउंड में भी कांग्रेस ने बनाई 37 वोटों की बढ़त, देवती कर्मा 4317 वोटों से आगे

Fri, Sep 27, 2019 4:55 PM

 

  • उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से जारी है मतगणना, तीसरे चरण में भाजपा की ओजस्वी मंडावी को मिले 6182 वोट
  • कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर, डाक मतपत्रों की गणना समाप्ति के बाद ही ईवीएम के अंतिम दो चक्रों की गणना होगी

 

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा उपचुनाव में शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। दंतेवाड़ा उपचुनाव के चौथे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने 37 वोटों से बढ़त बनाई है। फिलहाल वह भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी से 4317 वोटों से आगे चल रही हैं। दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल अभी 16 राउंड की काउंटिंग बाकी है।

तीसरे राउंड की समाप्ति पर जहां ओजस्वी मंडावी को 6182 मत मिले, वहीं देवती कर्मा को 10460 वोट प्राप्त हुए हैं। दूसरे राउंड की मतगणना में भी कांग्रेस का दबदबा कायम था। कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा लगातार भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रही हैं। दूसरे चरण की मतगणना में कांग्रेस को 6720 वोट और भाजपा को 3943 वोट मिले थे। पहले राउंड में भी कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा 3267 मतों से भाजपा की ओजस्वी मंडावी से आगे चल रही थीं।

पहले चरण में भी कांग्रेस की देवती कर्मा सबसे आगे थीं। हालांकि भाजपा की ओजस्वी मंडावी से उन्हें टक्कर मिल रही है। पहले चरण में देवती कर्मा को जहां 3267 वोट मिले थे, वहीं ओजस्वी मंडावी को को 1511 वोट मिले थे। पहले राउंड के रुझान आने के बाद से ही कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है। 
 

भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला 
उपचुनाव की मतगणना दंतेवाड़ा के डाइट भवन में हो रही है। जहां मतगणना अधिकारियों के अलावा प्रत्‍याशी और उनके समर्थकों को बिना अनुमति के प्रवेश नहीं है। डाकमत्रों की गिनती में भी कांग्रेस प्रत्याशी को ज्यादा मत मिले हैं। 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 60.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 88 हजार मतदाता हैं। उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बीच माना जा रहा है। 


जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सहित पांच प्रत्याशियों के एजेंटों को प्रवेश की अनुमति नहीं
ईवीएम मशीन से गणना पूर्ण होने के बाद कोई भी 5 मतदान केंद्रों के वीवीपेट मशीन की पर्चियों की गणना कर मिलान किया जाएगा। इन 5 मतदान केंद्रों के वीवीपेट मशीन का चयन लाटरी पद्धति के किया जाएगा। इस बार मतगणना के दौरान नौ में से चार प्रत्‍याशी के एजेंटों को ही कक्ष में रहने की अनुमति मिली है। निर्वाचन अधिकारी टोपेश्‍वर वर्मा ने बताया कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए तय समय में कांग्रेस, भाजपा, बसपा और एक निदर्लीय प्रत्‍याशी ने अपने एजेंटों की सूची प्रशासन को सौंपकर प्रवेश पत्र बनवाया है. जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और आम आदमी पार्टी सहित अन्‍य पांच अन्‍य दलों से एक भी आवेदन मतगणना के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति के लिए नहीं मिला है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 टेबल पर 20 चक्र में गणना पूरी की जाएगी। अधिकारी के मुताबिक प्रति चक्र दो मशीनों का मिलान जनरल आब्जर्वर के द्वारा किए जाने के बाद चक्र की गणना को अंतिम रूप देकर सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाएगा। मतगणना के दौरान प्रत्‍येक अभ्‍यर्थियों को अपने 17 एजेंट कक्ष में रखने की अनुमति दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 टेबल पर 20 चक्र में गणना पूरी की जाएगी। अधिकारी के मुताबिक प्रति चक्र दो मशीनों का मिलान जनरल आब्जर्वर के द्वारा किये जाने के बाद चक्र की गणना को अंतिम रूप देकर सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery