Tuesday, 20th January 2026

यूएस / भारतीय पत्रकारों के इंडिया फ्रेंडली सवालों पर ट्रम्प ने मोदी से कहा- काश मेरे पास भी ऐसे जर्नलिस्ट होते

Wed, Sep 25, 2019 5:16 PM

 

  • पाक प्रायोजित आतंकवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा- मोदी इसका हल निकाल लेंगे
  • ‘जहां तक आतंकवाद की बात है, तो इमरान भी शांतिपूर्ण और फलदायी नतीजे चाहते हैं’
  • इमरान के साथ 23 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल से नाराज हो गए थे

 

न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोेनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक से इतर मंगलवार को मुलाकात की। दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भारतीय पत्रकारों के सवालों पर ट्रम्प ने मोदी से कहा कि आप ऐसे पत्रकारों को कहां से ढूंढकर लाते हैं। उन्होंने पत्रकारों द्वारा भारत समर्थक सवाल पूछे जाने के लिए मोदी को बधाई दी। साथ ही कहा कि काश मेरे पास भी ऐसे जर्नलिस्ट होते। इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

आतंकवाद के सवाल पर ट्रम्प ने कहा- मोदी इस मामले को देख लेंगे

इस दौरान पाक प्रायोजित आतंकवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी इस मामले को देख लेंगे। आपके पास एक महान प्रधानमंत्री है। वह सभी समस्याओं का हल निकाल लेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मेरी लंबी बैठक हुई थी। जहां तक आतंकवाद की बात है तो इमरान भी शांतिपूर्ण और फलदायी नतीजे चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि ये दोनों (मोदी-इमरान) मिलेंगे और कुछ रास्ता निकालेंगे।

23 सितंबर को इमरान से मिले थे ट्रम्प

वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल से खफा हो गए थे। उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब ही नहीं दिया था। इतना ही नहीं ट्रम्प ने तंज कसते हुए इमरान से भी पूछा था कि ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हो? उन्होंने रिपोर्टर से पूछा कि क्या आप इमरान की ही टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान इमरान असहज नजर आए थे।

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery