ह्यूस्टन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने अमेरिका रवाना हो गए। 22 तारीख को वे ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संबोधित करेंगे। इसी बीच ह्यूस्टन में रहने वाले कुछ लोगों ने दावा किया है कि मोदी के कार्यक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने कुछ खालिस्तानी और नकली कश्मीरी समूह बनाकर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ पाकिस्तान समर्थकों ने वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए कार्यक्रम को लेकर नफरत भरे मैसेज वायरल करने शुरू कर दिए हैं।
ह्यूस्टन में रहने वाले भारतीय समुदाय के मुताबिक, वहां कुछ लोग खुद को कश्मीर का बताकर हाउडी मोदी इवेंट का विरोध कर रहे हैं। जबकि वे असलियत में कश्मीर के मूल निवासी नहीं हैं। वे कश्मीर की भाषा तक नहीं बोलते। यह समूह पाकिस्तान के कुछ प्रतिनिधियों का है, जो दुनिया के सामने झूठ पेश करना चाहते हैं।
कश्मीर पर झूठ फैला रहे पाक समर्थित जिहादी
वैश्विक कश्मीरी पंडित समुदाय के मोहन सप्रू ने कहा कि कुछ जिहादी इस्लामी संगठन के लोग जो कश्मीर के हैं ही नहीं, वे भी जनता को कश्मीर के बारे में झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया और अमेरिकी राजनेता अभी यह नहीं जानते कि आतंकवाद की वजह से कश्मीर में किस तरह दुष्कर्म, हत्या और कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार हुआ।
वहीं अमेरिका में सिखों को प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन सिख ऑफ अमेरिका, इंक के अध्यक्ष जयदीप सिंह ने भी पाक की साजिश के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे अमेरिका में भारतीय हिंदू और अल्पसंख्यक सिख बेहतर तरीके से साथ रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे नफरत भरे मैसेज से उनमें अलगाव पैदा हो रहा है। कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में ऐसा यह मैसेज चलाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा से मुंह मोड़ रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी हो सकता है विरोध प्रदर्शन
बताया गया है कि ये समूह ह्यूस्टन के बाद न्यूयाॅर्क में भी मोदी के विरोध के लिए पहुंच सकते हैं। यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक होनी है। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुताबिक, मोदी-विरोधी रैली के लिए तीन समूहों ने परमिशन मांगी है। इनमें पाकिस्तान के समर्थन वाला एक संस्थान भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, इन प्रदर्शनों में 7 हजार लोग जुट सकते हैं।
Comment Now