Tuesday, 29th July 2025

दिल्ली / मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से इनकार पर भारत ने कहा- उम्मीद है पाकिस्तान को अपनी मूर्खता का एहसास होगा

Fri, Sep 20, 2019 5:50 PM

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने शुक्रवार को अमेरिका जाने वाले हैं
  • भारत ने अमेरिका के यात्रा के लिए पाकिस्तान से अपना एयरस्पेस खोलने का आग्रह किया था

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने शुक्रवार को अमेरिका जाने वाले हैं। भारत ने मोदी की यात्रा को लेकर पाकिस्तान से एयरस्पेस खोलने का आग्रह किया था। लेकिन, पाक ने इससे इनकार कर दिया। इस पर भारत ने गुरुवार को कहा कि उम्मीद है उसे अपनी मूर्खता का एहसास होगा।

पाकिस्तान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए बुधवार को भारत के आग्रह को खारिज कर दिया था। इससे पहले पाक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 7 सितंबर को भी कहा था कि कश्मीर के मौजूदा हालात पर गौर करते हुए हमने एयरस्पेस बंद करने का निर्णय लिया है।

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जहां एक देश किसी अन्य देश की सरकार के प्रमुख को अपने रास्ते जाने देने से इनकार करता है। हमने अपनी स्थिति बेहद स्पष्ट कर दी है। उन्हें जरूर अपनी मूर्खता का एहसास होगा।

‘इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने पर विचार कर सकते हैं’

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन जैसे वैश्विक मंच पर इस मुद्दे को उठाएगा। इस पर गोखले ने कहा कि जहां तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय संगठन में जाने का सवाल है, हम उस पर गौर करेंगे। अभी तक ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन अगर वे आईसीएओ के नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो हो सकता है, हम इस पर विचार करें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery