Tuesday, 15th July 2025

LIVE दूसरा टी-20 / भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया

Thu, Sep 19, 2019 1:13 AM

 

  • लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, राहुल चाहर और खलील अहमद को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली
  • दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था

 

खेल डेस्क. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर्स क्विंटन डीकॉक और रीजा हैंड्रिक्स क्रीज पर हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 खेल रही है। इससे पहले उसे दोनों मुकाबलों में जीत मिली। सीरीज का पिछला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था। अंतिम एकादश में लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, राहुल चाहर और खलील अहमद को जगह नहीं मिली।

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर और कप्तान), तेम्बा बवुमा, रीजा हैंड्रिक्स,  रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, बोर्न फोर्चुन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

भारत ने पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हराया था

टीम इंडिया की नजर टी-20 लगातार चौथी जीत पर है। उसने पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हराया था। टीम इंडिया को पिछली हार इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम भी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। उसने पिछले तीन मैच में श्रीलंका को हराया था। उसे पिछली हार पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में मिली थी।


मोहाली में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने
मोहाली में भारतीय टीम तीन साल बाद खेलने उतरी है। पिछली बार 2016 में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उससे पहले 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस मैदान पर अब तक खेले गए चार टी-20 में दो बार रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली। दो बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 हुए, भारतीय टीम 8 में जीती। दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों में सफलता मिली। भारत में दोनों के बीच दो मैच खेले गए। दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती। पिछली बार दोनों टीमें न्यूलैंड्स में आमने-सामने हुई थी। तब भारतीय टीम ने उस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery