खेल डेस्क. भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल बान्जा लुका (बोस्निया एंड हर्जेगोविना) में चल रहे एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने क्रोएशिया के मातिजा पेकोतिच को 6-1, 6-1 से सीधे सेटों में हराया। उन्होंने इससे पहले रूस के इवान नेदेल्को को 6-3,7-6(3) से हराया था। छठी सीड सुमित का अगला मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के फेदेरिको कोरिया से होगा।
सुमित पिछले महीने यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ तक पहुंचे थे। वहां उनका मुकाबला 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से हुआ था। सुमित ने फेडरर को पहले सेट में हराकर टेनिस फैंस का ध्यान अपनी ओर खिंचा था। हालांकि, वे मैच हार गए थे। मुकाबले के बाद फेडरर ने उनकी तारीफ की थी। स्विस खिलाड़ी ने सुमित को भविष्य का स्टार बताया था।
Comment Now