Monday, 28th July 2025

कश्मीर / पंजाब से कश्मीर जा रहे 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ट्रक से एके-47 राइफलें और विस्फोटक बरामद

Thu, Sep 12, 2019 9:06 PM

 

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस को सुरक्षाबलों से संदिग्ध आतंकियों के बारे में सूचना मिली थी
  • तीनों गिरफ्तार संदिग्धों के हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े होने का शक- पुलिस

 

पठानकोट. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब से आ रहे तीन संदिग्ध आतंकियों को गुरुवार को कठुआ में गिरफ्तार कर लिया। आतंकी एक ट्रक में सवार थे। कठुआ के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया कि ट्रक से छह एके47 राइफलें, भारी मात्रा में विस्फोटक और दो लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। संदिग्धों के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े होने का शक है।

जम्मू के आईजी मकेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस को सुरक्षाबलों से उनके अमृतसर से आने की सूचना मिली थी। कठुआ में नाकेबंदी के दौरान ट्रक में रखे सेव के कार्टन से विस्फोटक हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ।

बुधवार को आतंकी आसिफ मारा गया था

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि मारा गया आतंकी आसिफ एक महीने से घाटी में सक्रिय था। वह माहौल खराब करने और दुकानें बंद रखने के लिए लोगों को पोस्टर लगाकर धमका रहा था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery