Saturday, 13th September 2025

मप्र / नदी-नाले उफान पर, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; सागर में बिजली गिरने से 28 गायों की मौत

Thu, Sep 12, 2019 8:53 PM

 

  • राजधानी भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश, बाढ़ के चलते ओंकारेश्वर में नहीं पहुंचे रहे तीर्थयात्री
  • मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ समेत 11 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
  • रहली में भजन कीर्तन कर रही मंडली के ऊपर गिरी दीवार, दो महिलाओं की मौत, चार गंभीर

 

भोपाल. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश से प्रभावित जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। सागर के गौरझामर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 28 गायों की मौत हो गई। राजधानी भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। मंडला में नर्मदा उफान पर है। जबलपुर से डिंडोरी व सिवनी मार्ग बंद हो गया है। 

11 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में छह मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें से चार मप्र में बने हुए हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। इसी क्रम में गुरुवार-शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा में भारी बरसात होने की संभावना है।

खंडवा: प्रदेश में लगातार तेज बारिश और ऊपरी क्षेत्र के बरगी तथा तवा बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से इंदिरा सागर बांध के गेट 16 अगस्त से खोले जा रहे हैं। सोमवार रात से 12 गेट खोलकर 23 हजार क्यूमेक्स प्रति सेकंड पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।

ओंकारेश्वर में सभी घाट जलमग्न: ओंकारेश्वर में नर्मदा के सभी घाट 15 दिन से जलमग्न हैं। बाढ़ के चलते ओंकारेश्वर में तीर्थयात्रियों की संख्या भी न के बराबर है। ओंकारेश्वर बांध के 18 रेडियल गेट खोलकर 24 हजार क्यूमेक्स प्रति सेकंड पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

डिंडोरी में 6, होशंगाबाद में 5 इंच बारिश: हाेशंगाबाद में बुधवार को पांच घंटे में 5 इंच और पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हुई। उधर, सागर के देवरीकलां में बुधवार दोपहर करीब एक बजे बिजली गिरने से 28 पशुओं की मौत हो गई। गाय जंगल में चरने गई थीं। इसी दौरान बिजली गिर गई।

ग्रामीणों ने बचाई छात्रा की जान: लापरवाही के चलते सीहोर जिले के रामनगर की अजनाल नदी पर एक छात्रा और उसके परिजन की जान पर बन आई। पुल पर पानी होने के बाद भी चालक ने नदी पार करने की कोशिश, लेकिन जैसे ही कार तेज धार में पहुंची बहने लगी। ग्रामीणों ने दौड़कर कार को पकड़ा और उसमें रस्सी बांधी। पहले छात्रा को कार से बाहर निकाला उसके बाद कार को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर लाया गया। 

दो महिलाओं की मौत: रहली के बमुराकुंज गांव में गणेशोत्सव के दौरान भजन कीर्तन कर रही एक मंडली पर अचानक दीवार गिर गई। मंडली की 2 महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि 4 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हाे गई। घायलों में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। टीआई रामवतार चौरहा ने बताया कि दीवार गिरने से मुन्नी बाई (50) एवं मुलाबाई (75) की मौत हो गई।

इस साल मई-जून में लगातार भीषण गर्मी पड़ी और इस सीजन में बंगाल की खाड़ी में आमतौर पर बनने वाले सिस्टम से दोगुना सिस्टम लगातार बने। साथ ही लगातार कम दबाव के क्षेत्र बनने से मध्यप्रदेश में जुलाई के अंतिम सप्ताह से झमाझम बरसात का जो दौर शुरू हुआ वो आधे सितंबर तक जारी है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery