रायपुर. राजधानी रायपुर में सोमवार देर रात जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय से एक्टिवा सवार तीन बदमाश 12 हजार रुपए, मोबाइल और बैग छीनकर भाग निकले। बदमाशों ने ढाबे का पता पूछने के बहाने डिलीवरी ब्वॉय को रोक लिया और फिर उससे मारपीट की। इसके बाद चाकू दिखाकर सामान व रुपए लूट लिए। वारदात खमतराई क्षेत्र में हुई।
जानकारी के मुताबिक, सड्डू निवासी जितेंद्र सिंह जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय है। वह सोमवार रात करीब 11.30 बजे ऑर्डर डिलीवर करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान खमतराई स्थित मीनू पेट्रोल पंप के पास एक्टिवा सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया और ढाबे का पता पूछने लगे। इसके बाद बदमाशों ने उससे मारपीट कर दी और डिलीवरी बैग, मोबाइल व रुपए छीनकर भाग निकले।
Comment Now