रायपुर. सड़क पर मवेशियों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे गांव में हुई ऐसी ही घटना में एक शख्स की मौत हो गई। हादसे में 23 लोगों को चोटें आईं हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को अंबेडकर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। घटना सोमवार देर रात की है। आरंग के पारागांव में यह हादसा हुआ।
दरअसल पिकअप में सवार लोग महासमुंद जिले के घुचापाली से रायपुर के टेकारी गांव जाने के लिए निकले थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप की ट्रॉली लोगों से भरी हुई थी। घटना स्थल के पास मोड़ पर जैसे ही ड्रायवर ने गाड़ी घुमाई सामने मवेशियों को झुंड बैठा था। इनसे बचने के लिए गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ा इससे पिकअप का बैलेंस बिगड़ गया। रफ्तार में होने की वजह से गाड़ी रूकी नहीं और पास ही खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
Comment Now