खेल डेस्क. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों को सिरे से नकार दिया। शास्त्री ने कहा, ‘अगर खिलाड़ियों के किसी विषय पर नजरिए अलग-अलग हैं तो इन्हें मतभेद या झगड़ा कैसे कह सकते हैं? एक टीम के तौर पर आपको भिन्न सोच वाले खिलाड़ियों से रणनीति बनाने में काफी मदद मिलती है।’ हाल ही में बतौर कोच 2 साल के लिए दोबारा नियुक्त होने वाले शास्त्री ने वेस्टइंडीज में मिली जीत को ऐतिहासिक बताया।
‘गल्फ न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, ‘मैं हमेशा चाहता हूं कि टीम के खिलाड़ी अलग नजरिया पेश करें। हम सभी पर विचार करतें हैं। जब कोई फ्रेश आईडिया सामने आता है तो उससे टीम को ही फायदा होता है। यह हमारी रणनीति का ही हिस्सा है। टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं। कई बार उनके विचार अलग होते हैं। और ये होना भी चाहिए। हम सभी पर विचार करते हैं और फिर तय करते हैं कि टीम के लिए सही रणनीति क्या होगी।’
‘विंडीज में जीत काफी अहम’
हालिया वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में जीत हासिल की। शास्त्री टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश और उत्साहित हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में हार से टीम निराश थी। इसके बाद हम विंडीज गए और तीनों फॉर्मेट जीते। यहां याद रखिए कि वर्ल्ड कप के पहले इसी विंडीज टीम ने इंग्लैंड को उनके घर में हराया था। जरा सोचिए, कोई टीम विंडीज जाए और वहां एक भी मैच न हारे। यह बहुत मुश्किल काम है। इसीलिए मैं अपनी टीम के जज्बे को सलाम करता हूं।’
‘सपोर्ट स्टाफ से फायदा’
रवि शास्त्री के साथ ही बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को भी दो साल का नया करार दिया गया है। विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच बनाए गए हैं हालांकि अभी वो टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। सपोर्ट स्टाफ के बारे में पूछे गए सवाल पर मुंबई के इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘इस सपोर्ट स्टाफ के साथ खिलाड़ी काफी सहज महसूस करते हैं। इसकी वजह ये है कि हम करीब पांच साल से साथ काम कर रहे हैं। निरंतरता से मदद ही मिलती है।’
Comment Now