सिवनी. मध्यप्रदेश में सिवनी से मंडला जा रही एक तेज रफ्तार बस ने मंगलवार सुबह बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। हादसे में बाइक बस के नीचे आ गई और फंसी रह गई। बावजूद इसके ड्राइवर ने बस को 100 मीटर तक दौड़ा दिया। इससे निकली चिंगारी से बस में भी आग लग गई।
बस में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर फरार हो गए। बस में सवार 17 यात्री भी नीचे उतरकर दूर चले गए। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी अमित दानी ने बताया कि बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। कुछ देर में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू किया।
Comment Now