Monday, 28th July 2025

कश्मीर / सोपोर में आतंकियों की फायरिंग में बच्ची समेत 4 जख्मी, पाक ने पुंछ जिले में युद्धविराम उल्लंघन किया

Sat, Sep 7, 2019 4:53 PM

 

  • पुलिस के मुताबिक- आतंकियों की फायरिंग में जख्मी हुए सभी लोगों की हालत स्थिर
  • पाक के युद्धविराम उल्लंघन में जुलाई से अब तक 8 भारतीयों की मौत, 6 जवान और 2 नागरिक शामिल

 

श्रीनगर. कश्मीर के सोपोर स्थित डांगरपोरा में शनिवार को आतंकियों ने एक बच्ची समेत चार लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। कश्मीर पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जांच की जा रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने डांगरपोरा में एक आवासीय घर में घुसकर गोलीबारी की। इस दौरान चार लोग जख्मी हो गए। 

छोटे हथियार और मोर्टार दागे

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 7.45 बजे पाकिस्तान सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में छोटे हथियार और मोर्टार दागे। पाक सेना ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में कई चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। दोनों तरफ से गोलाबारी हुई। अभी तक भारतीय खेमे से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

1 सितंबर को जवान शहीद हुआ

एक सितंबर को पाक के युद्धविराम उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया था। पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर-केरनी सेक्टर में चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था। पाक के युद्धविराम उल्लंघन में जुलाई से अब तक आठ की मौत हो चुकी है। इसमें छह जवान और दो नागरिक शामिल हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery