Saturday, 24th May 2025

फुटबॉल / डिएगो मैराडोना अर्जेंटीना के क्लब जिमनेसिया के कोच बनाए गए

Fri, Sep 6, 2019 5:22 PM

 

  • मैराडोना ने 2 महीने पर मैक्सिको के क्लब डोराडोस के कोच पद से इस्तीफा दिया था
  • मैराडोना 2010 में अर्जेंटीना वर्ल्ड कप टीम के कोच थे

 

खेल डेस्क. दुनिया के महान फुटबॉलर में शुमार किए जाने वाले डिएगो मैराडोना को अर्जेंटीना के क्लब जिमनेसिया का कोच बनाया गया। क्लब ने गुरुवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। मैराडोना ने इस साल जून में मैक्सिको के सेकंड डिविजन क्लब डोराडोस के कोच पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से यह फैसला किया था। वे 9 महीने तक ही टीम के कोच रहे। जिमनेसिया ने ट्वीट कर मैराडोना का स्वागत किया।

जिमनेसिया को जिम्नास्टिक और फेंसिंग के लिए भी जाना जाता है। फिलहाल क्लब अभी सुपरलीगा में सबसे नीचले पायदान पर है। उसके पांच मैच में सिर्फ एक अंक है और वह 24वें स्थान पर है। मैराडोना 2010 में अर्जेंटीना वर्ल्ड कप टीम के कोच थे। वे 1986 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery