Sunday, 25th May 2025

दंतेवाड़ा उपचुनाव / भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, अमित शाह के साथ 40 नाम

Fri, Sep 6, 2019 5:19 PM

 

  • बस्तर की अपनी एकमात्र सीट के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती
  • उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को होगा मतदान, 27 को मतगणना के साथ आएंगे नतीजे

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा के कई बड़े नेता नजर आने वाले हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं। भाजपा ने उपचुनाव को लेकर गुरुवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री का है। इसके साथ ही लिस्ट में जेपी नड्‌डा का भी नाम शामिल है। 

बस्तर की एकमात्र सीट, जिस पर भाजपा का कब्जा

  1.  

    दंतेवाड़ा में उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को मतदान होगा। इसके बाद 27 सितंबर को मतगणना के नतीजे आएंगे। भाजपा दंतेवाड़ा में प्रचार को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नाम है। इसमें संगठन के लिहाज से रणनीति तैयार करने वाले शीर्ष नेताओं का नाम भी शामिल है। इसके बाद राज्य से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन सहित सांसद, विधायकों के साथ पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं। 

     

  2.  

    बस्तर में एकमात्र दंतेवाड़ा सीट ही है, जिस पर भाजपा का कब्जा है। नक्सलियों के हमले में विधायक भीमा मंडावी के मारे जाने के बाद यह खाली हुई है। भाजपा इस सीट को अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है। उपचुनाव के लिए टिकट भी दिवंगत विधायक की पत्नी ओजस्वी मंडावी को दिया है। वहीं पार्टी प्रचार प्रसार में बड़े से बड़ा चेहरा झोंक देना चाहती है। भाजपा ने इसके लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। 

     

  3. सरकार के काम से घबरा गई है भाजपा : कांग्रेस

     

    भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस ने उस पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस का कहना है कि ये चुनाव अपने स्थानीय नेताओं के बल पर ही लड़ेगी। सात महीनों में हुए सरकार के काम काफी है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही हमारे स्टार प्रचारक होंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा भूपेश सरकार के काम से घबरा गई है। वहीं भाजपा का कहना है कि हर चुनाव हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्व है। इसके लिए पार्टी एक नीति के हिसाब से पूरी तैयारी करती है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery