Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती

Fri, Sep 6, 2019 5:14 PM

 

  • दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में रुके थे, देर रात सांस लेने में तकलीफ के चलते ले जाया गया अस्पताल
  • जाति प्रमाणपत्र मामले में रात को ही गौरेला थाने में भाजपा नेत्री ने जोगी के खिलाफ दर्ज कराई है एफआईआर

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत खराब हो गई है। इसके चलते एक बार फिर उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जोगी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उन्हें गुरुचार देर रात करीब 12 बजे अस्पताल लेकर जाया गया। उनके साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी मौजूद हैं। 

दरअसल, पूर्व सीएम जोगी अपने रुटीन चेकअप के लिए इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। वह छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए थे। देर रात तक वह अपने ऊपर दर्ज एफआईआर के मामले में पत्रकारों से बात करते रहे। इसके करीब एक घंटे बाद रात 12 बजे अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया। 

अजीत जोगी के खिलाफ जाति प्रमाणपत्र मामले में गुरुवार रात ही गैरोला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत मरवाही विधानसभा की पूर्व विधायक प्रत्याशी व जिला पंचायत सदस्य समीरा पैकरा ने दिया है। पैकरा ने तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की के शपथ पत्र के आधार पर केस दर्ज कराया है। तिर्की का दावा है कि जोगी का प्रमाण-पत्र उन्होंने कभी जारी नहीं किया। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery