Saturday, 24th May 2025

फुटबॉल / वर्ल्ड कप 2022 का लोगो जारी, डिजाइन की प्रेरणा कतर के पारंपरिक ऊनी शॉल से ली गई

Wed, Sep 4, 2019 10:08 PM

 

  • वर्ल्ड कप 2022 में 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा
  • पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप गर्मियों की जगह सर्दियों में होगा

 

खेल डेस्क. कतर में 2022 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक लोगो को जारी कर दिया गया है। यह कतर के ठोस बुनियादी ढांचे और शीतकालीन कार्यक्रम दोनों को दिखाता है। इसमें कतर के राष्ट्रीय ध्वज के रंग का इस्तेमाल किया गया है। लोगों के बैकग्राउंड को मरून रंग का रखा गया। फीफा ने कहा कि लोगो के डिजाइन की प्रेरणा कतर के पारंपरिक ऊनी शॉल से ली गई। 

कतर की राजधानी दोहा में स्थानीय समयानुसार रात 8:22 बजे लोगो जारी किया गया। यह अल-जुबेरह किला, बुर्ज दोहा, सूक वक्फ और कटारा सांस्कृतिक एम्फीथिएटर पर प्रदर्शित किया गया। देश की कई प्रतिष्ठित इमारतों पर भी हजारों लोगों ने लोगो को देखा। मुंबई, लंदन, मैक्सिको सिटी, जोहानेसबर्ग, सियोल और पेरिस सहित 24 शहरों में इसका अनावरण हुआ।

टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी
वर्ल्ड कप 2022 में 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। पहली बार यह सर्दियों में खेला जाएगा। इससे पहले सभी वर्ल्ड कप गर्मियों में हुए। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मैच के दौरान दोहा का तापमान 20 डिग्री सेल्शियस के आसपास रहेगा। टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट पहली बार अरब देशों में होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery