खेल डेस्क. पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। वकार यूनिस को बॉलिंग कोच बनाया गया है, लेकिन बल्लेबाजी कोच पर फैसला नहीं लिया गया है। मिस्बाह पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और वकार अजहर महमूद की जगह लेंगे। विश्व कप में खराब प्रदर्शन की वजह से पीसीबी ने इन दोनों के साथ ही बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर को भी हटा दिया था। ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स भी हेड कोच की रेस में थे।
मिस्बाह उल हक पूर्व कप्तान वकार यूनिस के जूनियर हैं
मिस्बाह और वकार की नियुक्ति चौंकाने वाली तो नहीं है, लेकिन इनके साथ दो बातें नई हैं। पहली- मिस्बाह उल हक पूर्व कप्तान वकार यूनिस के काफी जूनियर हैं। इतना ही नहीं वे उस टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसके हेड कोच वकार यूनिस थे। दूसरी- पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक ही शख्स को हेड कोच और चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिकी जब कोच थे तो इंजमाम उल हक चीफ सिलेक्टर थे।
मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी: मिस्बाह
मिस्बाह ने कहा, “मेरे लिए सम्मान के साथ ही ये बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं जानता हूं कि देश को काफी उम्मीदें हैं और इन पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। हमारे पास दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन प्लेयर हैं। उन्हें निखारना मेरी जिम्मेदारी होगी। आधुनिक क्रिकेट की जो जरूरतें हैं, उन्हें समझना और उनके मुताबिक ढलना होगा। वकार को मैं काफी वक्त से जानता हूं और बतौर गेंदबाजी कोच वो अपने रोल को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं।”
श्रीलंका सीरीज से शुरुआत
मिस्बाह और वकार की जोड़ी की नए रोल में पहली सीरीज इसी महीने शुरू हो रही है। श्रीलंका टीम संक्षिप्त दौरे पर पाकिस्तान आ रही है। इस दौरे में वनडे और टी20 मैच होंगे। हालांकि, श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान में टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया है। यह सीरीज 27 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। वहां टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 21 से 25 नवंबर तक पहला टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इसके बाद एडिलेड में 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच डे-नाइट टेस्ट होगा।
Comment Now