Sunday, 25th May 2025

मानसून / प्रदेश में आज हो सकती है भारी बारिश, राजधानी में रुक-रुककर गिरेगा पानी

Wed, Sep 4, 2019 10:06 PM

 

  • उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम ओड़िशा के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
  • एक द्रोणिका अनूपपुर, सीकर, जबलपुर, पेंड्रारोड होते हुए झारसुगुड़ा तक सक्रिय है

 

रायपुर. प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश बुधवार तक जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी और ओड़िशा-मध्यप्रदेश के आसपास बने सिस्टम बुधवार रात से कमजोर होने लगेंगे। इससे भारी बारिश की स्थिति खत्म हो जाएगी, लेकिन नमी की वजह से राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना रहेगी।

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे हुए उत्तर-पश्चिम ओड़िशा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक द्रोणिका अनूपपुर, सीकर, जबलपुर, पेंड्रारोड होते हुए झारसुगुड़ा तक सक्रिय है। इन सिस्टम की वजह से पिछले 24 घंटे से राज्य में बारिश हो रही है।

सबसे ज्यादा 110 मिमी बारिश मैनपुर में हो गई। बकावंड, डौंडी, अंतागढ़, कुरूद, भैयाथान में 70, अभनपुर में 60 तथा दुर्गकोंदल, पाटन, माकड़ी, मगरलोड, डोंगरगांव में 50, प्रेमनगर, माना रायपुर, प्रतापपुर, भानुप्रतापपुर, फरौद, डौंडीलोहारा, छुरिया, भोपालपटनम सहित कई जगहों पर 10 से 40 मिमी तक पानी गिरा। मंगलवार को दिन में भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई।

बिलासपुर में सबसे ज्यादा 22.4 मिमी बारिश हुई। पेंड्रारोड, माना, राजनांदगांव, जगदलपुर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 घंटे यानी बुधवार को दोपहर तक प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के दौरान 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। 

अब तक दो फीसदी कम बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार अब तक पूरे छत्तीसगढ़ में औसत 948.1 मिमी बारिश हो गई है। 1 जून से 3 सितंबर तक राज्य में बारिश का औसत 962.6 मिमी है। इस तरह अब तक हुई बारिश औसत से दो फीसदी कम है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश मानसून के दौरान 1143.3 मिमी बारिश होती है। मानसून का कोटा पूरा होने में अब सिर्फ 195.2 मिमी बारिश होनी बाकी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery