Sunday, 25th May 2025

प्रतियोगी परीक्षा / सीटीईटी की परीक्षा 8 को 110 शहरों में, जेईई मेंस के लिए भी आवेदन शुरू

Wed, Sep 4, 2019 10:01 PM

 

  • सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई के लिए जारी किया गाइडलाइन 
  • ऑनलाइन आवेदन सीटीईटी की वेबसाइट पर जारी, जेईई की चार स्टेप्स में पूरी होगी प्रक्रिया

 

भिलाई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। यह टेस्ट नेशनल लेवल पर शिक्षकों की योग्यता जांचने के लिए आयोजित कराया जाता है। सीटीईटी पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्र के विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं तक के सरकारी शिक्षकों के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए गए हैं। 

पेपर के लिए शुल्क तय 
कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए उम्मीदवारों को सीटीईटी पेपर-1 में शामिल होना होगा। कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए सीटीईटी पेपर-2 में शामिल होना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को क्रमश: 1200 रुपए और 700 रुपए एक पेपर के लिए शुल्क देना होगा। 

एग्जाम का शेड्यूल 

  • 18 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि 
  • 23 सितंबर आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख आवेदन पत्र में सुधार 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 
  • 8 दिसंबर को होगा सीटीईटी का पेपर 
  • दिसंबर में उत्तर कुंजी होगी जारी 
  • सीटीईटी की परीक्षा परिणाम जारी होने तारीख दिसंबर हो सकती है। 

जेईई मेंस के लिए 30 सितंबर तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
जेईई मेंस 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनवरी सत्र के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसकी परीक्षा 6 से 11 जनवरी तक होगी। इसके दूसरे फेज में होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च तक होगी। इसकी परीक्षा 3 से 9 अप्रैल तक होगी। इसके माध्यम से बीटेक और बी आर्क जैसे कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए चार स्टेप में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। शुल्क ऑनलाइन और ऑफ लाइन लिया जाएगा छात्र-छात्राओं से परीक्षा के लिए शुल्क ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फार्म को छात्रों को ध्यान से भरना होगा। आवेदन पत्र में बाद में आंशिक सुधार किया जा सकेगा। 

छात्रों को आवेदन करने इन स्टेप का करना होगा पालन 
पहले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर ऑनलाइन फार्म भरना होगा। फिर स्कैन किए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। इसके बाद परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। शुक्ल जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकेगा। उम्मीदवार चाहें तो ऑफ लाइन शुल्क भी जमा कर सकते हैं। जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग आदि के लिए अलग-अलग शुल्क की राशि तय की गई है। दुर्ग-भिलाई के हजारों छात्र इसमें शामिल होते हैं। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery