Saturday, 24th May 2025

रिकॉर्ड / मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, अफरीदी को पीछे छोड़ा

Mon, Sep 2, 2019 6:31 PM

 

  • मलिंगा ने 74 टी-20 में 99 विकेट लिए, अफरीदी ने 99 मैच में 98 विकेट लिए थे
  • न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

 

खेल डेस्क. श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके 74 टी-20 में 99 विकेट हो गए। मलिंगा ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा। अफरीदी ने 99 मैच में 98 विकेट लिए थे। मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कैंडी में खेले गए तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में रविवार देर रात कॉलिन डी ग्रैंडहोम को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया।

36 साल के मलिंगा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 खेला था। उन्होंने टेस्ट से 2011 और वनडे से इस साल जुलाई में संन्यास लिया था। मलिंगा के नाम 30 टेस्ट में 101 और 226 वनडे में 338 विकेट हैं। वे टी-20 में एक बार 4 और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

गेंदबाजी देश मैच विकेट
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 74 99
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 99 98
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 72 88
उमर गुल पाकिस्तान 60 85
सईद अजमल पाकिस्तान 64 85

मलिंगा ने मैच में 23 रन देकर 2 विकेट लिए
मलिंगा ने मैच में 4 में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका यह मुकाबला नहीं जीत सका। न्यूजीलैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। उसके लिए कुसल मेंडिस ने 79 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउदी ने 2 विकेट लिए।

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। उसलके लिए रॉस टेलर ने 48 और ग्रैंडहोम ने 44 रन बनाए। श्रीलंका के लिए मलिंगा के अलावा वानिदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery