Sunday, 25th May 2025

एडवेंचर / देश के सबसे ऊंचे स्थान पर स्काई साईकलिंग का मजा सैलानी हसीन वादियों के बीच लेंगे, ट्रायल सफल

Fri, Aug 30, 2019 8:58 PM

 

  • गुलाबा में स्काई साइकिलिंग और जिप लाईन का आनंद ले सकेंगे सैलानी
  • 13 लाख से 350 मीटर जिप लाईन और 450 मीटर स्काई साईकिल ट्रैक इंस्टाल किया  

 

कुल्लू(गौरीशंकर). देश और दुनियां की पसंदीदा सैरगाह मनाली की वादियों में अब स्काई साईकलिंग का भी आनंद लिया जा सकेगा। मनाली से करीब 25 किलोमीटर दूर गुलाबा में वन विभाग ने इक्को टूरिज्म के तहत भारत के सबसे ऊंचे स्थान पर स्काई साईकलिंग स्थापित की है।

विभाग ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सहयोग से स्काई साईकलिंग इंस्टाल की है। लिहाजा, अब मनाली और रोहतांग की सैर करने आने वाले पर्यटक स्काई साईकलिंग का आनंद उठा सकेंगे।

विभाग गुलाबा के पास नेचर पार्क का निर्माण कर रहा है जिसमें स्काई साईकलिंग के अलावा जिप लाईन भी स्थापित की गई है ऐसे में स्काई साईकलिंग और जिप लाईन यहां आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

बताया जा रहा है स्काई साईकलिंग देश के कुछ ही स्थानों में इंस्टाल की गई है जबकि गुलाबा में स्थापित यह स्काई साईकलिंग देश के सबसे ऊंचे स्थानों में शुमार बतायी जा रही है। इस नेचर पार्क का शिलान्यास 30 जुलाई को किया गया था। उसके बाद एक महीने के भीतर में स्काई साईकलिंग और जिप लाईन बनाई जा चुकी है।

450 मीटर स्काई साईकलिंग का ट्रैक
वन विभाग के अनुसार गुलाबा नेचर पार्क में 450 मीटर स्काई साईकलिंग ट्रैक बनाया गया है जिसमें हवा में बनाए गए ट्रैक में साईकिल चलती रहेगी जबकि इसके अलावा यहां 350 मीटर जिप लाईन भी स्थापित की गई है। ऐसे में ये दोनों सहासिक गतिविधियां यहां पर्यटकों के मनोरंजन और सहासिक खेल का केंद्र बनेंगी। स्काई साईकलिंग और जिप लाईन स्थापित करने में अब तक करीब 13 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

8 युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है संस्थान
स्काई साईकलिंग करवाने और जिप लाईन जैसी गतिविधियां करवाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान 8 युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है। ताकि ये प्रशिक्षण प्राप्त युवा गुलाबा के इस नेचर पार्क में सैलानियों को बेहतरीन तरीके से इन गतिविधियों को करवा सके।

नेचर पार्क में ये भी होंगी सुविधाएं
डीएफओ कुल्लू डॉ. नीरज चड्डा का कहना है कि गुलाबा के पास बनाए जा रहे नेचर पार्क में जहां स्काई साईकलिंग और जिप लाईन जैसी सहासिक गतिविधियां करवाने का प्रावधान होगा तो वहीं मनोरंजन के अन्य साधन भी उपलब्ध होंगे। यहां रैस्टोरेंट, नेचर ट्रेल और बैठने के लिए उचित व्यवस्था होगी। पौधे ऐसे रोपे जा रहे हैं ताकि इस पार्क में लोग बैठना और जाना पसंद करे

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery