हॉलीवुड डेस्क. टीवी सीरीज 'फर्स्ट लेडीज' में मिशेल ओबामा का रोल विओला डेविस निभाएंगी। विओला ने इस बात का खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर किया। यह टीवी सीरीज अमेरिका की फर्स्ट लेडीज की पर्सनल और पॉलिटिकल लाइफ पर आधारित होगी। यह सीजन एलेनर रूसवेल्ट, बैटी फोर्ड और मिशेल ओबामा पर आधारित होगा।
शो की प्रोड्यूसर भी हैं डेविस : ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रहीं विओला शो की प्रोड्यूसर भी हैं। इस शो में एक-एक घंटे की तीन कहानियां दिखाई जाएंगी। वहीं नॉवलिस्ट एरॉन कूले ने इस शो के लिए स्क्रिप्ट तैयार की है। गौरतलब है कि विओला को इसके पहले थ्रिलर मूवी 'विडोज' में देखा गया था।
पहले बन चुकी है फिल्म : मिशेल ओबामा पर इससे पहले एक बार फिल्म भी बन चुकी है। लेकिन कोई टीवी शो पहली बार आ रहा है। मिशेल पर 2016 में 'साउथसाइड विद यू' फिल्म बनाई गई थी। जिसमें टिका सम्पटर ने मिशेल का रोल किया था। अमेरिकी इतिहास की फर्स्ट लेडीज पर बन रही यह सीरीज शोटाइम और लॉयन्सगेट पर दिखाई जाएगी।
Comment Now