Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / मां की हत्या कर सिर से भेजा निकाला और कढ़ाई में रखकर भूना, गिरफ्तार

Wed, Aug 28, 2019 4:01 PM

 

  • शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने से नाराज होकर की हत्या

 

रायगढ़ . शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने मां की पहले टांगी मारकर हत्या की फिर सिर तोड़कर भेजा (ब्रेन) का हिस्सा निकाल लिया और कढ़ाई में रखकर भूनने लगा। मृतका की बहू वहां पहुंची तो आरोपी जेठ वहां से भाग निकला। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला खरसिया के बोतल्दा कुधरीपारा का है। मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे खरसिया थाना क्षेत्र के बोतल्दा कुधरीपारा में यह सनसनीखेज वारदात हुई। गांव का सीताराम उरांव (32) अपनी मां फूलोबाई उरांव (50) के साथ रहता था ।

युवक शराब पीने का आदी है। शराब के लिए सीताराम अक्सर अपनी मां से रुपए मांगता था, नहीं देने पर पिटाई करता था । आज जब उसने मां फूलोबाई से फिर पैसे मांगे तो उसने रुपए नहीं दिए। आरोपी सीताराम को इतना गुस्सा आया कि उसने मां पर टांगी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसपर शैतान इस कदर सवार था कि उसने टांगी से ही सिर तोड़कर ब्रेन का हिस्सा निकाल लिया और कढ़ाई में रखकर भूनने लगा । इसी बीच छोटे भाई जयराम की पत्नी वहां पहुंची। बहू को देखकर आरोपी बगैर बात किए ही वहां से भाग निकला।

बहू ने अपने पति जयराम को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर की गई, पुलिस ने तुरंत आरोपी सीताराम को ढूंढ़ना शुरू किया। वह खून से सने कपड़े पहने मोहल्ले में छिपा मिला। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मां ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

परिवार ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना : आरोपी के शराब की लत है। उसके छोटे भाई जयराम उरांव 30 साल की शादी हो गई थी। वह पत्नी के साथ अलग रहता और आरोपी बड़ा भाई सीताराम अपनी मां के साथ रहता। आरोपी अक्सर शराब पीने के लिए सबसे लड़ता-झगड़ता। उसका छोटे भाई ने कई बार उसे समझाइश दी मगर आरोपी उससे भी भिड़ जाता, इसलिए वह अलग रहने लगा था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery