Thursday, 22nd May 2025

वापसी / डेढ़ साल तक मीटू में फंसे रहे सुभाष अब ‘मैडम जी’ से करेंगे कमबैक, मायावती पर बेस्ड हो सकती है फिल्म

Tue, Aug 27, 2019 5:57 PM

बॉलीवुड डेस्क. 'जॉ ली एलएलबी 2' जैसी हिट फिल्म खाते में होने के बावजूद सुभाष कपूर पिछले कुछ वर्षों से फिल्मों से दूर हैं। इसकी बड़ी वजह रही कि पिछले साल उनका नाम मीटूमूमेंट में सामने आया था। पिछले डेढ़ साल में उन्होंने ‘मोगुल’ पर रिसर्च और राइटिंग की है पर अब तक यह तय नहीं हुआ है कि ये फिल्म कब शुरू होगी। इस बीच सुभाष ने अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसका टाइटल ‘मैडम जी’ है और यह पॉलिटीशियन मायावती पर बेस्ड हो सकती है।
 

लखनऊ में खोज रहे कलाकार

  1.  

    सूत्रों की मानें तो सुभाष की अगली फिल्म लखनऊ के बैक ड्रॉप पर बेस्ड होगी। इसका टाइटल ‘मैडम जी’ है और इसकी कास्टिंग के लिए सुभाष की टीम इन दिनों लखनऊ में कलाकारों को खोज रही है। माना जा रहा है कि यह फिल्म बसपा सुप्रीमो मायावती की जिंदगी, सफर और उनकी उपलब्धियों पर बेस्ड हो सकती है। हालांकि, इस बारे में अब तक सुभाष कपूर ने कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है लेकिन यह तय है कि वे एकाध महीने में ‘मैडम जी’ की शूटिंग शुरू कर देंगे।
     

     

  2. कास्ट होंगे नए चेहरे

     

    इस फिल्म के लिए सुभाष नए चेहरे कास्ट करेंगे। ट्रेड जानकारों का मानना है कि यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर हो सकती है क्योंकि सुभाष इससे पहले ‘फंस गए रे ओबामा’ जैसी पॉलिटिकल सटायर बना चुके हैं।

     

  3. हिट होने की संभावनाएं

     

    जानकार मानते हैं कि इन दिनों इस तरह की फिल्मों के सफल होने की संभावना काफी प्रबल है। यही वजह है कि मेकर्स इन पर काफी दांव लगा रहे हैं। खुद रिसर्च करने के साथ-साथ वे राजनैतिक हस्तियों पर लिखी गई किताबों को अडैप्ट कर भी कई प्रोजेक्ट बना रहे हैं।

     

  4. कुछ इस तरह के प्रोजेक्ट्स

     

    • विद्या बालन ‘इंदिरा गांधी’ पर बेस्ड वेब शोलेकर आ रही हैं। 
    • बीते दिनों लाल बहादुर शास्त्री की मौत पर बने रहस्य पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की ‘द ताशकंद फाइल्स’ काफी हिट साबित हुई। 
    • कंगना रनोट भी ‘जयललिता’ पर बायोपिक कर रही हैं। यह बिग बजट फिल्म होगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery