Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / 4 राज्योंं में 23 को उपचुनाव दंतेवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस का महिला प्रत्याशी पर हाेगा दांव

Mon, Aug 26, 2019 3:48 PM

रायपुर. चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, त्रिपुरा के बधरघाट, केरल के पाला और यूपी के हमीरपुर विधानसभा सीटों पर 23 सितंबर को उपचुनाव की घोषणा की है। 28 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी और 27 सितंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। बस्तर की 11 विधानसभा सीटों में भाजपा सिर्फ दंतेवाड़ा सीट ही जीत पाई थी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की माआेवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हत्या कर दी थी। 


मंडावी की मौत के बाद से यह सीट खाली है। भाजपा यहां से भीमा मंडावी की पत्नी को चुनावी मैदान में उतार सकती है क्योंकि यहां से कांग्रेस की आेर से तत्कालीन विधायक देवती कर्मा चुनाव मैदान में थीं जो कि सिर्फ 2172 वोटों से पराजित हुई थीं। सीएम भूपेश बघेल ने सिर्फ दंतेवाड़ा उपचुनाव की घोषणा होने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि दोनों सीट खाली है तो एक साथ तारीखों की घोषणा की जानी थी। क्योंकि चित्रकोट भी दंतेवाड़ा सीट के रिक्त हाेने के कुछ दिनों बाद रिक्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि वे निर्वाचन आयोग से मांग करेंगे कि दोनों ही सीटों पर एक साथ उपचुनाव कराए जाएं। चित्रकोट सीट विधायक दीपक बैज के सांसद बनने के बाद रिक्त हो गई है। वहीं आचार संिहता भी लागू कर  दी गई है।


पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता : दंतेवाड़ा उपचुनाव में कुल 1 लाख 88 हजार 263 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें पुरुष 89,747 तथा महिला 98,876 हैं। यहां कुल 273 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 5 पिंकबूथ स्थापित किए जाएंगे। कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे। दंतेवाड़ा में शासकीय खर्च पर विज्ञापन पर भी रोक लगा दी गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery