बिलासपुर. बिलासपुर से संगेरी परासी के लिए जा रही यात्री बस शुक्रवार शाम को जलकर खाक हो गई। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री थे, शुक्र है अनहोनी नहीं हुई। आग लगते ही ड्राइवर यात्रियों से यह कहते हुए कूदा कि सभी फौरन उतर जाएं। आग भड़कने से पहले सभी नीचे उतर गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले नेहरू चौक की है। बस मालिक आशीष शर्मा के अनुसार ड्राइवर ने बताया कि बैट्री के पास एक महिला ने छाता रख दिया था, जो बैट्री की वायर से टकराया और वह फट गई। बैट्री का केमिकल बस में छिटक गया इसीलिए तेजी से आग फैली।
नेहरू चौक पर कंडक्टर बस में सवारी भर रहा था। 40 सवारी बस में सवार हो चुकी थी। कंडक्टर और सवारियों का इंतजार कर रहा था। बस रवाना होती इससे पहले ही ड्राइवर की सीट के नीचे आग निकलनी शुरू हो गई। ड्राइवर मुश्ताक अली ने जैसे ही आग देखी तो वह तत्काल हैंड ब्रेक लगाकर नीचे आ गया और उसने यात्रियों से भी नीचे उतर जाने के लिए कहा।
Comment Now