Sunday, 25th May 2025

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर में चलती बस में आग लगी; जलकर खाक, चालक समेत यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Sat, Aug 24, 2019 7:20 PM

 

  • सिविल लाइंस क्षेत्र के नेहरू चौक पर शाम को हुई घटना, हादसे के दौरान बस में सवार थे 40 यात्री
  • ड्राइवर ने कूदने से पहले कहा- सभी फौरन उतर जाएं और बच गई यात्रियों की जान

 

बिलासपुर. बिलासपुर से संगेरी परासी के लिए जा रही यात्री बस शुक्रवार शाम को जलकर खाक हो गई। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री थे, शुक्र है अनहोनी नहीं हुई। आग लगते ही ड्राइवर यात्रियों से यह कहते हुए कूदा कि सभी फौरन उतर जाएं। आग भड़कने से पहले सभी नीचे उतर गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

महिला यात्री का छात्रा बैट्री से टकराने के चलते लगी आग

  1.  

    घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले नेहरू चौक की है। बस मालिक आशीष शर्मा के अनुसार ड्राइवर ने बताया कि बैट्री के पास एक महिला ने छाता रख दिया था, जो बैट्री की वायर से टकराया और वह फट गई। बैट्री का केमिकल बस में छिटक गया इसीलिए तेजी से आग फैली।

     

  2. हैंडब्रेक लगाकर कूद गया ड्राइवर 

     

    नेहरू चौक पर कंडक्टर बस में सवारी भर रहा था। 40 सवारी बस में सवार हो चुकी थी। कंडक्टर और सवारियों का इंतजार कर रहा था। बस रवाना होती इससे पहले ही ड्राइवर की सीट के नीचे आग निकलनी शुरू हो गई। ड्राइवर मुश्ताक अली ने जैसे ही आग देखी तो वह तत्काल हैंड ब्रेक लगाकर नीचे आ गया और उसने यात्रियों से भी नीचे उतर जाने के लिए कहा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery