खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीमो पॉल एड़ी में चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनकी जगह तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस को टीम में शामिल किया गया। पॉल के बाएं एड़ी में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें एंटीगुआ में उपचार के लिए रखा गया है। विंडीज टीम के अंतरिम कोच फ्लायड रिफर ने कहा, ‘पॉल के बाहर होने जाने के बाद मिगएल जैसे खिलाड़ी के पास बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है। उनके अनुभव से टीम को फायदा हो सकता है।’
कमिंस ने भारत के खिलाफ ही 2016 में पहला टेस्ट खेला था। तब उन्होंने चार मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 48 रन देकर 6 विकेट लिए थे। कमिंस ने 13 टेस्ट में 27 विकेट लिए। उन्होंने पिछला टेस्ट 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। प्रथम श्रेणी में कमिंस के नाम 75 मैच में 210 विकेट हैं।
रिफर ने कहा, ‘भारत ए के खिलाफ लिस्ट ए मैच और अभ्यास सत्र में उनकी गेंद की लंबाई बढ़ी है। वे बहुत मेहनती और विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वे टीम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।’
Comment Now