Saturday, 24th May 2025

वेस्टइंडीज दौरा / कोहली ने पहले टेस्ट में शतक लगाया तो कप्तान के तौर पर उनकी 19वीं सेंचुरी होगी, पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे

Thu, Aug 22, 2019 2:06 AM

 

  • कोहली ने कप्तान के तौर पर 46 टेस्ट में 18 शतक लगाए हैं, पोंटिंग के 77 टेस्ट में 19 शतक
  • दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने कप्तान रहते हुए 109 टेस्ट में 25 शतक लगाए थे

 

खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला एंटीगुआ में गुरुवार (22 अगस्त) से खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर कप्तान के तौर पर 18वां शतक लगाने पर होगी। कोहली अगर ऐसा कर लेते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने 19 शतक लगाए थे। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है।

स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 109 टेस्ट में 25 शतक लगाए थे। इनमें विदेशी मैदान पर 56 टेस्ट में 17 शतक लगाए थे। स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 8659 रन बनाए। पोंटिंग ने 77 टेस्ट में 6542 और कोहली ने 46 टेस्ट में 4515 रन बनाए। इस दौरान भारतीय कप्तान का औसत 62.13 रहा।

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज देश टेस्ट रन शतक औसत
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 109 8659 25 47.83
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 77 6542 19 51.51
विराट कोहली भारत 46 4515 18 62.13
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 34 3659 15 70.36
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 57 3714 15 52.30

स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो सचिन तेंडुलकर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 51 शतक लगाए थे। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस हैं। उनके नाम 166 टेस्ट में 45 शतक हैं। कोहली ने 77 टेस्ट में कुल 25 शतक लगाए हैं। वे एक शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ (25 शतक) को पीछे छोड़ देंगे। 26वां शतक लगाते कोहली वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स की बराबरी कर लेंगे। सोबर्स ने 93 टेस्ट में 26 शतक लगाए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery