Tuesday, 29th July 2025

मप्र / बिल्डर के बेटे के अपहरण की आरोपी श्रुति शर्मा को क्लीनचिट देने की तैयारी

Mon, Aug 19, 2019 4:13 PM

भोपाल . बिल्डर के बेटे ईशान गुर्जर के अपहरण और मारपीट की आरोपी श्रुति शर्मा को पुलिस ने क्लीनचिट देने की तैयारी कर ली है। नौ महीने से फरार चल रही श्रुति ने साथियों के साथ मिलकर ईशान का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। जान बचाने के लिए ईशान चलती कार से कूद गया था। पुलिस ने श्रुति पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। आरोपी को क्लीनचिट देने अफसरों ने केस डायरी अवलोकन के लिए चूना भट्टी थाने से सीएसपी टीटी नगर को सौंप दी है। जबकि डीपीओ सलाह दे चुके हैं कि एफआईआर से नाम हटाने का निर्णय कोर्ट करेगा।   


गंभीर मामलों के अपराधियों को कुछ ही घंटों या दिनों में गिरफ्तार करने वाली पुलिस को श्रुति चुनौती दे रही है। विधानसभा के पूर्व सचिव सत्यनारायण शर्मा की बेटी श्रुति और उसका साथी हैदर अली े नौ महीने से फरार हैं, लेकिन पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी। इस मामले में पुलिस श्रुति के साथी फरहान समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार चुकी है। गंभीर रूप से घायल ईशान ने बताया था कि श्रुति और फरहान ने चूना भट्टी से अपहरण किया था। इसके बाद उसे इधर-उधर घुमाते रहे और मारपीट की। उनसे जान बचाने के लिए उसने चलती कार से छलांग लगा दी थी। ईशान की हालत आज भी ठीक नहीं है। पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery