बॉलीवुड डेस्क. बाहुबली में कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए मधु प्रकाश को उनकी पत्नी भारती को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि मधु प्रकाश की पत्नी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। मधु और भारती की शादी 2015 में हुई थी। भारती एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थीं।
भारती के पिता ने दर्ज कराया केस : भारती के पिता ने अपने दामाद मधु प्रकाश के खिलाफ रेदुरग्राम पुलिस स्टेशन में केस फाइल किया है। भारती की मां तिरुमाला ने शिकायत में कहा है कि मधु उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था। यहां तक कि उसने कई बार उसे पीटा भी था, जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने भारती के पिता की शिकायत पर मधु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है।
मधु के काम से नाराज रहती थीं : भारती मधु के घर लेट आने की वजह से परेशान रहा करती थी। देर रात तक मधु का शूटिंग करना भारती को पसंद नहीं था। इस वजह से दोनों के बीच काफी झगड़े हुआ करते थे। भारती हैदराबाद में अपने सास-सुसर के साथ रहती थी।
फोन पर दी थी सुसाइड की धमकी : मधु ने बताया- 'मंगलवार शाम मैं जिम में था। इस बीच भारती का फोन आया, हम दोनों के बीच जमकर बहस हुई। भारती ने मुझे जल्दी घर आने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर उसने खुद की जिंदगी खत्म करने की धमकी दी। लेकिन मैंने उसकी बात को नजरअंदाज किया। जब मैं 7.30 बजे घर पहुंचा तो भारती मुझे कमरे के पंखे से लटकी हुई मिली।' मधु ने जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, तब पुलिस ने भारती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Comment Now