उमरिया। बुधवार देर शाम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सबसे उम्रदराज बाघिन टी-23 की मौत हो गई। बाघिन को इसी साल मार्च में टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने धमोखर रेंज के दुब्बार बीट से रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बठान इनक्लोजर में रखा था। वन्य जीव चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि बाघिन की मौत उसकी उम्र की वजह से हुई है। बाधिन का जन्म साल 2002 में हुआ था। तीन बार के प्रजनन में इसने पार्क को 9 बाघों को जन्म दिया है।
Comment Now