खेल डेस्क. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद देश-विदेश से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, कश्मीर में इंसानियत के खिलाफ आक्रामकता और अपराध बढ़ रहे हैं। कश्मीरियों को भी हमारी तरह आजादी का अधिकार मिलना चाहिए। इस पर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जवाब दिया, चिंता मत करो बेटा, जल्दी पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का मसला भी सुलझा लेंगे।
केंद्र सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर दिल्ली और पुड्डुचेरी की तरह केंद्र शासित प्रदेश रहेगा यानी यहां विधानसभा रहेगी। वहीं लद्दाख की स्थिति चंडीगढ़ की तरह होगी, जहां विधानसभा नहीं होगी।
गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं बिना किसी वजह के अकारण आक्रामकता के साथ। यह मानवता के खिलाफ अपराध है। इन्होंने काफी कुछ कहा, लेकिन यह बताना भूल गए कि यह सब पीओके में हो रहा है। चिंता मत करो, इसे भी सुलझाएंगे बेटा।’’
Comment Now